स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे बोलें – Latest 2023

गलतियां इंसान से ही होती हैं जिनको सुधारने के लिए वह सॉरी शब्द का प्रयोग करता है अगर आप से भी कोई गलती हुई है और आप भी सॉरी बोलना चाहते हैं तो आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि आप स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे कह सकते हैं अक्सर इंसान सॉरी उन लोगों को बोलता है जिनको वह खोना नहीं चाहता है या फिर उससे कोई गलती हुई होती है जिसका वह पश्चाताप करने के लिए सॉरी शब्द का प्रयोग करता है आइए जानते हैं स्पेनिश भाषा में किसी को सॉरी कैसे बोल सकते हैं

स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे कहेंगे ? How Do You Say Sorry In Spanish Language?

स्पेनिश भाषा दुनिया के 20 देशों में बोली जाती है विकिपीडिया की माने तो 486 MILLION लोग इस भाषा का प्रयोग करते हैं यह विश्व में बोली जाने वाली दूसरी सबसे बड़ी भाषा है सॉरी को स्पेनिश भाषा में पेरदोन (Perdon)  बोलते हैं जैसे कि हम हिंदी भाषा में सॉरी का मतलब होता है माफ करें उसी प्रकार स्पेनिश में लोग एक दूसरे को पेरदोन करके बोलते हैं भाषा का प्रयोग अमेरिका रूस स्पेन इत्यादि देशों में किया जाता है इसके अलावा और भी बहुत सारे देशों में लोग स्पेनिश भाषा का प्रयोग करते हैं यह भाषा बहुत ही आसान है 

स्पेनिश भाषा में थैंक यू कैसे बोले ? – How Do You Say Thank You In Spanish Language?

अगर कोई हमारी मदद करता है या हमारा कोई काम करता है जिससे हम खुश होते हैं और आभार व्यक्त करने के लिए उसको थैंक्यू बोलते हैं अब हम आपको बताने वाले हैं कि आप किसी को स्पेनिश में थैंक यू कैसे कह सकते हैं नीचे के बल बनाई गई है जिसमें आप देख सकते हैं कि थैंक यू किस तरीके से आप स्पेनिश में बोल सकते हैं आशा है इससे आप किसी भी स्पेनिश इंसान को अपनी बात पहुंचा पाएंगे 

 

English Spanish
Thanks A Lot Muchas gracias
Thank You very Much Muchas gracias
Thank you so Much Muchas gracias
Thanks Dear Gracias, querido
Thanks To You  Gracias a ti

 

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने जाना कि स्पेनिश में सॉरी कैसे बोले जिससे कि आप अपनी गलती स्वीकार कर पाए साथ ही साथ आज के आर्टिकल में हमने यह भी जाना कि हम किसी भी स्पेनिश व्यक्ति को थैंक यू कैसे बोल सकते हैं सॉरी स्पेनिश में पेरदोन (Perdon) बोला जाता है एवं थैंक्यू को ग्रेसियस बोला जाता है

Leave a Comment