झूठ कैसे पकड़े 10 बेहतरीन तरीके – 2023

 झूठ कैसे पकड़े:  आज की दुनिया में बहुत ही कम ऐसे लोग हैं जो झूठ का प्रयोग नहीं करते हैं इंसान अपनी बात को सच करने के लिए झूठ का इस्तेमाल करने लग गया है तो यह जान पाना कि वह इंसान सच बोल रहे हैं या झूठ यह बहुत जरूरी हो गया है आज के आर्टिकल में हम आपको बताएंगे  झूठ कैसे पकड़े  10 बेहतरीन तरीके बताएंगे जिसका प्रयोग करके आप आसानी से पता कर सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है तो आइए जानते हैं 10 बेहतरीन तरीके झूठ पकड़ने के

झूठ पकड़ने के 10 तरीके – How do you catch if someone is lying?

अगर आप किसी को पैसे दे रहे हैं या उससे कुछ पूछ रहे हैं और आपको लग रहा है कि वह इंसान झूठ बोल रहा है तो आप नीचे दिए गए 10 तरीके को अच्छे से पढ़े जिसकी मदद से आप उसे आसानी से पकड़ लेंगे तो यह 10 तरीके निम्नलिखित हैं

  •  इंसान को पहले परख लें

 अगर कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो आपको उसे परखना चाहिए जब कोई व्यक्ति आपसे रुपए मांग रहा है मान लीजिए किसी ने आप से ₹10000 मांगे तो आप उस व्यक्ति के बारे में पहले थोड़ी सी जानकारी हासिल कर लीजिए कि उसका पुराना इतिहास पैसे लौटाने के मामले में कैसा है मान के चलिए अगर उसने पहले ही 10 लोगों से पैसे ले रखे हैं और उनके पैसे भी अभी तक नहीं लौट आए हैं तो वह आपके पैसे भी नहीं लौटा पाएगा जिसकी मदद से आप उसे अच्छे से परख सकते हैं कि आपको उसे पैसे देने चाहिए या नहीं

  •  इंसान की नौकरी के बारे में पता लगाएं

 अगर कोई व्यक्ति आपसे ₹50000 मांग रहा है तो पहले यह सुनिश्चित कर लें कि वह महीने का कितने रुपए  कमा रहा है मान के चलिए अगर उस व्यक्ति की सैलरी ₹8000 है और वह व्यक्ति आपसे कह रहा है कि मैं आपको अगले महीने ही ₹50000 वापस कर दूंगा तो आप बड़ी आसानी से झूठ पकड़ सकते हैं क्योंकि जिस इंसान की सैलरी ₹8000 है वह अगले महीने ₹50000 किसी भी कीमत पर नहीं चुका सकता है यहां पर हम सब देख सकते हैं कि सामने वाला व्यक्ति झूठ बोल रहा है

  •  आंखों को ना मिलाना – Eye Contact ना करना
    eye contact

 जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है  तो आई कांटेक्ट नहीं करता है यह कुछ फिलासफी होती हैं जिनकी मदद से यह प्रमाणित हुआ है कि सामने वाला इंसान झूठ बोल रहा है अगर आप किसी से सब जानना चाह रहे हैं और वह आपको पूरी बातें बता रहा है लेकिन आपसे आई कांटेक्ट नहीं कर रहा है इसका मतलब है झूठ बोल रहा है आप आसानी से यह बात देख करके गुड पकड़ सकते हैं क्योंकि अक्सर वह इंसान जो झूठ बोल रहा होता है आई कांटेक्ट करने से डरता है 100 में से 90 लोग जब झूठ बोलते हैं तो आई कांटेक्ट नहीं करते हैं

  •  शरीर का  हिलना

 जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह एक जगह खड़े रहता नहीं है या फिर अगर वह व्यक्ति बैठा हुआ है तो वह अपने हाथ ही अपने पैर चलाता रहेगा या हम कहें हिलाता रहेगा जिसको देख कर के आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि यह आदमी झूठ बोल रहा है क्योंकि जो इंसान सच बोलता है उसका शरीर उसके काबू में रहता है क्योंकि जब हम झूठ बोलते हैं तो हमारी हार्टबीट बढ़ जाती है तब हम अक्सर अपने हाथ या अपने पैर को हिला रहे होते हैं ऐसे में आप आसानी से पकड़ सकते हैं कि यह व्यक्ति झूठ बोल रहा है तो यह झूठ पकड़े कैसे कि सबसे महत्वपूर्ण तरीका है

  •  अपनी बातों से मुकर ना

 जब कोई व्यक्ति झूठ बोलता है तो वह नई नई कहानियां सुनाता है जैसे कि कोई व्यक्ति ₹12000 का मारा है उसमें उसका गुजर नहीं चल पा रहा है तो वह आपको झूठी कहानी सुनाएगा कि मेरे घर पर पैसे की जरूरत है मेरा राशन नहीं चल पा रहा है कृपया करके मुझे ₹20000 दे रहे हैं ऐसे में आपको यह सुनिश्चित करना पड़ेगा कि क्या हकीकत में ऐसा आदमी का घर ₹12000 में नहीं चल पा रहा है तब आप उससे कुछ प्रश्न कर सकते हैं कि वह अपनी सैलरी का प्रयोग कैसे-कैसे कर रहा है जब वह अपने ₹12000 का हिसाब देगा तब उसके बाद आप उससे फिर से वही चीजें पहुंचा अगर वह दोबारा से भी वही बातें बताता है तो इसका मतलब है आदमी सच बोल रहा है अगर उन बातों में कोई भी है पर रूकती है तो इसका मतलब है कि वह आदमी झूठ बोल रहा है इस प्रक्रिया के माध्यम से आप आराम से पता कर सकते हैं हम  कहे की झूठ पकड़ सकते हैं

  •  जवान  लड़खड़ाना

 जब कोई इंसान झूठ बोलता है तो उसकी जुबान लड़खड़ा जाती है क्योंकि जिस बात को आसानी से बोला जा सकता था उसमें वह इंसान हिच कीचाह रहा है  जिसके चलते आप उसे आराम से पकड़ सकते हैं कि वह व्यक्ति झूठ बोल रहा है साइंटिफिक रिसर्च की माने तो इंसान कि जवान तब लड़खड़ा आती है जब वह झूठ बोलता है 

  • मुंह झुकाना या हाथ रख लेना

जब कोई इंसान झूठ बोलता है तो वह अपने मुंह पर हाथ रख लेता है ताकि उसकी बॉडी लैंग्वेज सामने वाले को समझ में ना आए अगर कोई व्यक्ति आपसे झूठ बोल रहा है और वह बार-बार अपने मुंह पर हाथ रख लेता है या नाक  ढक लेता है तो हो सकता है कि वह इंसान झूठ बोल रहा हूं इस तकनीक की मदद से आप आराम से पता लगा सकते हैं कि सामने वाला इंसान झूठ बोल रहा है

  • बोलते बोलते हंसना

 अक्सर इंसान झूठ बोलते टाइम हंसने लग जाता है क्योंकि उसे लगता है कि अपने सामने वाले को अपनी बात सच कर दी है इसकी खुशी में वह हंसने लगता है अगर कोई इंसान आपसे झूठ बोल रहा है और वह भी यह हरकत कर रहा है तो आप पता लगा सकते हैं कि वह इंसान झूठ बोल रहा है ऐसे में आप उससे वह बात दोबारा पूछा और यह सुनिश्चित कर लें कि वह झूठ तो नहीं बोल रहा है

  • कॉल पर झूठ कैसे पकड़े

 ऊपर बताए गए सभी तकनीक झूठ पकड़ने की है लेकिन व्यस्त अपनी तब काम करती हैं जब इंसान हमारे सामने खड़ा हो लेकिन यह कैसे पता लगाएं कि अगर कोई व्यक्ति हमसे कॉल पर झूठ बोल रहा है तो वह सच बोल रहा है या झूठ इस को पकड़ने के लिए आपको उसकी बातों को ध्यान से सुनना होगा जब कोई इंसान कॉल पर ढूंढ बोलता है तो वह बार-बार अटकता है और यह गाना देता है कि मेरे फोन के सिग्नल नहीं आ रहे हैं ऐसे में आप उसको ठीक तरीके से ऑब्जर्व करें आपको यह सुनिश्चित करना होगा कि उसकी जबान तो नहीं लड़खड़ा रही है यह फिर वह कोई नई नई बातें तो नहीं कर रहा है आप कौन बातों का पता लगाना पड़ेगा कि वह बोल रहा है वह सच है या नहीं अगर वह बोल रहा है कि उसकी नौकरी चली गई है उसे पैसे की जरूरत है तो आप उसके घर पर कॉल करके या पता कर सकते हैं कि हकीकत में उसकी जॉब गई है या नहीं ऐसे में आप आसानी से पकड़ सकते हैं कि वह बंदा झूठ बोल रहा है या नहीं !

Read More : स्पेनिश भाषा में सॉरी कैसे कह सकते हैं

  •  ऑनलाइन झूठ कैसे पकड़े

 अक्सर लोग फेसबुक या फिर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने दोस्तों से बात करते वक्त भी झूठ बोलते हैं जिसमें कि इंस्टाग्राम नंबर वन पर आता है वहां दोस्त आपस में सबसे ज्यादा बातें करते हैं सबसे ज्यादा झूठ भी वही बोला जाता है अगर कोई व्यक्ति कह रहा है कि उसने यह काम नहीं किया है तो आपकी प्रोफाइल देख कर के यह चेक कर सकते हैं कि वह उस दिन कहां था क्योंकि अक्सर लोग अपनी इंस्टाग्राम पर या उनके फेसबुक पर अपने जीवन की सारी जानकारी देते रहते हैं तो आप कहां से सुनिश्चित कर सकते हैं कि वह व्यक्ति सच बोल रहा है या झूठ

Conclusion

आज के आर्टिकल में हमने आपको बताया झूठ कैसे पकड़े जिसमें कि हमने आपको 10 तरीके बताए हैं इन तरीकों को इस्तेमाल करके आप आराम से पता लगा सकते हैं कि सामने वाला झूठ बोल रहा है या नहीं उसका झूठ पकड़ने में यह 10 तरीके आपकी मदद करेंगे उम्मीद है कि आपको  आपके सवाल का जवाब मिल गया होगा इन तकनीकों को इस्तेमाल करें अपने दोस्तों पर पता लगाएं कि वह व्यक्ति झूठ बोल रहा है या नहीं अगर यह तकनीक काम करती है तो हमें नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं कि इस तकनीक से आपने कितने लोगों का झूठ पकड़ा जिससे कि अन्य पाठकों को मदद मिलेगी

Leave a Comment